राजस्व वसूली के लिए वार्डों में आज से लगाए जाएंगे शिविर
नगर पालिका निगम कोरबा द्वारा राजस्विनी के लिए वार्डों में शेरों का आयोजन किया जाएगा या सिविल 17 सितंबर से 18 अक्टूबर तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित होंगे तथा वार्ड के निर्धारण स्थलों पर करदाताओं और बकाया जटाओं से बकाया करों की राशि जमा कराई जाएगी आयुक्त आशुतोष पांडे ने निगम के करदाताओं बकाया जाता हूं उसे अपील किया है कि वह शिविर में पहुंचकर बकाया करूं की राशि जमा कारण साथी ऐसे नए भवन मकान तथा अन्य संपत्ति जिसे संपत्ति कर अभी तक अर्पित नहीं किया गया है कोई नियमानुसार आवेदन पत्र सहित विवरण फार्म भरकर अपने संबंधित जोन कार्यालय में राशि जमा कारण कार्यक्रम के अनुसार 17 सितंबर को वार्ड क्रमांक एक रामसागर पड़ा दलिया गोदाम वादक क्रमांक 3 साकेत नगर तुलसी नगर सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 26 आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 19 पथरी पारस सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 38 अमर सिंह होटल के पास सार्वजनिक मंच वार्ड क्रमांक 48 काल में डुग्गू सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 61 वैशाली नगर बरहमपुर गणेश पंडाल के पास स्वीट आयोजित होंगे