राजस्व वसूली के लिए वार्डों में आज से लगाए जाएंगे शिविर

जगदीश पुरी
1 Min Read

राजस्व वसूली के लिए वार्डों में आज से लगाए जाएंगे शिविर

 

नगर पालिका निगम कोरबा द्वारा राजस्विनी के लिए वार्डों में शेरों का आयोजन किया जाएगा या सिविल 17 सितंबर से 18 अक्टूबर तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित होंगे तथा वार्ड के निर्धारण स्थलों पर करदाताओं और बकाया जटाओं से बकाया करों की राशि जमा कराई जाएगी आयुक्त आशुतोष पांडे ने निगम के करदाताओं बकाया जाता हूं उसे अपील किया है कि वह शिविर में पहुंचकर बकाया करूं की राशि जमा कारण साथी ऐसे नए भवन मकान तथा अन्य संपत्ति जिसे संपत्ति कर अभी तक अर्पित नहीं किया गया है कोई नियमानुसार आवेदन पत्र सहित विवरण फार्म भरकर अपने संबंधित जोन कार्यालय में राशि जमा कारण कार्यक्रम के अनुसार 17 सितंबर को वार्ड क्रमांक एक रामसागर पड़ा दलिया गोदाम वादक क्रमांक 3 साकेत नगर तुलसी नगर सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 26 आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 19 पथरी पारस सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 38 अमर सिंह होटल के पास सार्वजनिक मंच वार्ड क्रमांक 48 काल में डुग्गू सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 61 वैशाली नगर बरहमपुर गणेश पंडाल के पास स्वीट आयोजित होंगे

Share This Article