कोरबा। कोरबा में आदिवासी विकास विभाग ने संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन की सेवा समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई विभागीय छात्रावास और आश्रमों में निर्माण कार्यों से जुड़े अभिलेखों की नस्ती गायब होने के मामले में की गई है।कोरबा संपत्ति लिस्टिंगएपैरल समूह वस्त्र
संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3.83 करोड़ के कार्यों की नस्ती गायब करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभागीय छात्रावास और आश्रमों में निर्माण, नवीनीकरण और अन्य कार्यों के लिए 4 फर्मों को 3 करोड़ 83 लाख 28 हजार की स्वीकृति दी गई थी। इन फर्मों को कुल 2 करोड़ 90 लाख 95 हजार 904 रुपये का भुगतान हो चुका है। लेकिन इन कार्यों के निविदा अभिलेख, कार्य आदेश, प्राक्कलन, माप पुस्तिका, देयक व्हाउचर, मूल नस्ती एवं अन्य अभिलेख कार्यालय से गायब हैं।
शाखा प्रभारी के बयान के आधार पर नस्ती गुम होने में संलिप्तता पाए जाने पर कुश देवांगन की सेवा समाप्त की गई है।