RSS के शताब्दी समारोह में PM मोदी ने जारी किया सिक्का और डाक टिकट

जगदीश पुरी
2 Min Read

RSS के शताब्दी समारोह में PM मोदी ने जारी किया सिक्का और डाक टिकट

सिक्के पर एक तरफ राष्ट्रीय चिन्ह और दूसरी ओर भारत माता की छवि

नईदिल्ली। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दर्शाने वाला स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। सिक्के पर एक तरफ राष्ट्रीय चिन्ह है, दूसरी तरफ सिंह पर विराजमान भारत माता की छवि और संघ के कार्यकर्ता दिखाई देते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1963 में आरएसएस के स्वयंसेवक भी 26 जनवरी की परेड में शामिल हुए थे। उन्होंने बहुत आन-बान-शान से राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल की थी…संघ के स्वयंसेवक…जो अनवरत रूप से देश की सेवा में जुटे हैं, समाज को सशक्त कर रहे हैं…इसकी भी झलक इस डाक टिकट में दिखाई गई है। मैं इन स्मृति सिक्कों और डाक टिकट के लिए देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पुराने स्वयंसेवक और संघ के हर मोड़ पर कहीं ना कहीं उनका स्थान रहा है, ऐसे विजय कुमार मल्होत्रा जी को हमने खो दिया है। मैं सबसे पहले उनको आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि आज महानवमी है। आज देवी सिद्धिदात्री का दिन है। मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। कल यानी गुरुवार को विजयादशमी का महापर्व दशहरा है। अन्याय पर न्याय की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत, विजयादशमी भारतीय संस्कृति के इस विचार और विश्वास का कालजयी उद्घोष है। पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का सौभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है। मैं आज इस अवसर पर राष्ट्र सेवा को समर्पित कोटि-कोटि स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देता हूं, अभिनंदन करता हूं। संघ के संस्थापक, हम सभी के आदर्श परम पूज्य डॉ. हेडगेवार जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Share This Article