निगम की गाड़ी ने स्कूटी को ठोका चालक घायल

जगदीश पुरी
1 Min Read

 

निगम की गाड़ी ने स्कूटी को ठोका चालक घायल

 

कोतवाली क्षेत्र के पटेल परा सर्वमंगला रोड के पास नगर निगम का कचरा उठाने वाले गाड़ी ने

स्कूटी को ठोकर मार दिया। हादसे में स्कूटी चलाक घायल हो गया। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दीपिका कॉलोनी निवासी ललित कुमार साहू स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीएस 2291में सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रहा था। पटेल पारा सर्वमंगला रोड के पास पहुंचा था। इस बीच पीछे से आ रही नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी ने ठोकर मार दिया। स्कूटी चालक सड़क पर गिर गया। हादसे में उसे चोट आई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article