कोरबा –(दिलचस्पी न्यूज) जिले में जमीन को लेकर एक गोल मोल मामला प्रकाश में आया है जिसकी लिखिए शिकायत पूरे विवरण के साथ कोरबा जिलाधीश से की गई है। जबसे कोयले का अकूत भंडार मिला है,इसलिए यहां की जमीन का भाव सोने के भाव के बराबर हो गया है,ऐसे कुछ तथाकथित जमीन दलालों द्वारा जमीनों की गलत तरीकों से खरीद बिक्री भी कर दी जाती है,कई बार मामलों का खुलासा होता है,पर न्याय मिलने तक या तो जमीन मालिक बूढ़ा हो जाता है या इस दुनिया में ही नहीं रहता। देखें शिकायत की कॉपी…
आदिवासी को बनाया सामान्य फिर पट्टे की जमीन का ले लिया बिक्री आदेश कलेक्टर से की गई शिकायत
