Bilashpur Breaking news: पैतृक ज़मीन पर फर्जी खेल, मरे हुए पिता की जगह खड़ा किया बुज़ुर्ग, कर डाली रजिस्ट्री, 5 लोग पकड़ाए

जगदीश पूरी
1 Min Read

बिलासपुर। जिले में ज़मीन के नाम पर ऐसा खेल खेला गया जिसने भरोसे और कानून दोनों की धज्जियां उड़ा दीं। प्रार्थी प्रकाश दुबे की पैतृक भूमि को बेचने के लिए एक पूरी साजिश रची गई। पहले कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए, फिर मृतक पिता की जगह एक बुजुर्ग व्यक्ति को खड़ा कर सौदा रजिस्ट्री कर दी गई। हैरानी की बात ये रही कि इस पूरे फर्जीवाड़े में कोई एक-दो नहीं, बल्कि पांच लोग शामिल थे जो मिलकर ज़मीन हड़पने की साजिश में लगे थे। अभिषेक दुबे, राहुल पटवा और अनुज मिश्रा ने मिलकर ऐसा जाल बुना कि असली वारिस को भनक तक नहीं लगी। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो खुलासा हुआ कि बुजुर्ग मंगलदास को असली मालिक बनाकर रजिस्ट्री कराई गई, जबकि वो इस ज़मीन से कोई नाता नहीं रखते। गिरोह के सदस्य गोविंदराम और राहुल पटवा ने मिलकर मंगलदास को बिलासपुर लाया ताकि वो मृतक भैयालाल दुबे बनकर रजिस्ट्री कार्यालय में ज़मीन बेच सके। इस संगठित धोखाधड़ी में शामिल सभी 5 लोगों को दबोच लिया गया है, जिनमें से 2 को जेल भेजा गया है जबकि 3 से पुलिस पूछताछ Öजारी है।

Share This Article