Bilashpur news: बिलापुर पुलिस सियान चेतना कार्यक्रम में 60-70 वरिष्ठ नागरिको को साल एवं गुलाब फूल से किया गया सम्मानित

(बिलासपुर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर बिलापुर पुलिस के द्वारा सियान चेतना जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 10.07.2025 के सियान चेतना जागरूकता आयोजन बृहस्पति बाजार पास स्थित ज्येष्ठ नागरिक अनुभव भवन में किया गया। जिसमें 60 से 70 की संख्या में वरिष्ठ नागरिगण उपस्थित हुए ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित एवं उपाध्यक्ष डी.के. शर्मा के द्वारा बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ नागरिको के सम्मान में सियान चेतना कार्यक्रम की सरहना करते हुए बिलासपुर पुलिस के कार्य में हमेशा साथ रहने कहा गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेद्र प्रसाद जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह परिहार, एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा वरिष्ठजनो का साल एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपने उद्बबोधन में वरिष्ठ नागरिको को विशाल बरगद के वृक्ष के तुलना करते हुये जिस प्रकार बरगद का वृक्ष विशाल होकर अपने सभी शाखाए को समेटे रखता हैं उसी तरह वरिष्ठ नागरिक भी अपने कुटुंब परिवार एवं सामाज को समेट कर अच्छे संस्कार देते हैं। इस वक्तब्य से वरिष्ठ नागरिकगण काफी उत्साहित हुये। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकगण – प्रभात मिश्रा, डा. सुधाकर विवे , हरीश मगर , आंनद द्रिघसकर, बाल गोविंद अग्रवाल, राघवेद्रधर दीवान , विरेद्र अग्रवाल, आर.के. गेंदले , शीला शर्मा, मेघा तामडें, शोभा विवे, सुरेद्र शर्मा, राजाराम मगर, राजीव जी, जीपी देवागंन , कुंजबिहारी जी, नारायण तिवारी, डा. विद्याराम कृषनानी , प्रफुल मिश्रा, अर्जुन लाल राठौर , रामकृष्ण तावडकर, नित्यानंद अग्रवाल, ओमहरि मिश्रा, के साईबाबा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में माईक का संचालन वरिष्ठ नागरिक बाल गोविंद अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रहा।