ढलान में खड़ी बोलेरो लुढ़क गई पिकनिक मना रहे पांच लोग घायल
कोरबा। सतरंग पर्यटन स्थल में ढलान पर खड़ी बोलेरो लुढ़क गई जो झील किनारे बैठ खाना खा रहे लोगों पर जा चढ़ी। हादसे में में पिकनिक मनाने पहुंचे पांच लोग घायल हो गए घटना रविवार शाम 3:30 बजे हुई संतरेगा पर्यटन स्थल पर कई परिवार पिकनिक मनाने पहुंचे थे एक परिवार बोलेरो सीजी 12 आर 0892 में वहां पहुंचा था उन्होंने बोलेरो को ढलान में खड़े की थी आगे झील के पास बैठकर खाना खा रहे थे इसी दौरान बोलेरो लुढ़ककर कई लोगों पर चढ़गई।