कन्या आश्रम मिडिल स्कूल श्यांग का मामला

जगदीश पुरी
2 Min Read

कन्या आश्रम मिडिल स्कूल श्यांग का मामला

छात्राओं को गंदी नजर से देखने वाला टीचर आनंद राम निलंबित ।

छात्राओं की घूरने और गंदी नजर से देखने वाले शिक्षक को शिकायत के बाद कोरबा डीईओ की अनुशंसा पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर निलंबित कर दिया   । निलंबन कीयह करवाई कोरबा ब्लॉक के शासकीय कन्या आश्रम मिडिल स्कूल शयांग की छात्राओं की शिकायत पर हुई है निलंबित शिक्षक आनंद राम सोनवानी पीटी के दौरान छात्राओं को घूरते हैं और गंदी नजरों से देखते रहते हैं ऐसे शिकायत शिक्षिका सविता साहू ने छात्राओं के साथ कलेक्टर से की थी ।कलेक्टर को की गई लिखित शिकायत में कहा है कि शिक्षक एलबी आनंद राम सोनवानी का अध्यापन विषय सामाजिक विज्ञान होने के बावजूद वे अनावश्यक विषय के बारे में पूछते हैं और छात्राओं को पुलिस का नाम लेकर डराते हैं कलेक्टर के आदेश पर डीईओ टीपी उपाध्यक्ष ने जांच टीम गठित की। मामले की जांच टीम में से 16 सितंबर को कराई इसमें बताया कि शिक्षक सोनवानी ने जहां टीम का सहयोग नहीं किया और कार्रवाई के दौरान अधिकारियों पर दबाव बना जांच कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया । जांच टीम की रिपोर्ट को डीईओ ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग को कार्रवाई के लिए प्रेषितकर दिया था इस पर संयुक्त संचालक ने कहा कि शिक्षक सोनवानी का के कृत्यसिविल सेवा नियम के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।

Share This Article