CG News: रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, भाजपा सरकार पर लगाए ये आरोप

जगदीश पूरी
1 Min Read

CG News: रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, भाजपा सरकार पर लगाए ये आरोप

रायपुर। CG News: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

CG News: जेल में कवासी लखमा से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग भाजपा की विचारधारा का विरोध करते हैं, सरकार उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करती है। हम न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हमें न्यायालय के माध्यम से विजय मिलेगी।

CG News: वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शासन की ओर से जो भी कष्ट मिल रहा है, उसे बड़े दिलेरी के साथ कवासी लखमा झेल रहे हैं।चरणदास महंत ने कहा कि हमारे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और अन्य पदाधिकारी भी उनसे मिलने आए थे।

Share This Article