ग्राम पंचायत करतला स्थित सद्भावना भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक संपन्न

जगदीश पूरी
2 Min Read

ग्राम पंचायत करतला स्थित सद्भावना भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक संपन्न

 

 

(कोरबा)ग्राम पंचायत करतला स्थित सद्भावना भवन में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया जी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन की तैयारी को लेकर रूपरेखा तय करना था। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए संगठन को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान क्षेत्र में धान, बीज एवं खाद की कमी को लेकर किसानों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। इस मुद्दे को लेकर करतला धान मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया, जिससे शासन-प्रशासन का ध्यान किसानों की ओर आकर्षित किया जा सके।

संगठनात्मक मजबूती को लेकर बैठक में कांग्रेस संगठन के ब्लॉक स्तर पर विस्तार और पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं से सुझाव आमंत्रित कर संगठन के आगामी कार्यों की योजना तैयार की गई।

इस अवसर पर कोरबा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, रामपुर विधानसभा प्रभारी अशोक राजवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, कोरबा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत, करतला अध्यक्ष दौलत राम राठिया, बरपाली अध्यक्ष हरकुमारी बिंझवार, कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण राठिया, वीरेंद्र चंदन सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Share This Article