साइबर सेल–सिविल लाइन रामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 13.2 किलो गांजा और स्कार्पियो बरामद

जगदीश पूरी
2 Min Read

 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- आगामी रक्षाबंधन, 15 अगस्त और गणेश चतुर्थी के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 

साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर चार गांजा तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 13 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा और स्कार्पियो वाहन (CG 12 BP 1653) बरामद किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी —

1. किरण महंत (35), निवासी रजगामार, अमोघनगर

2. प्रकाश कुमार महंत (32), निवासी पंप हाउस, नेहरू नगर

3. दिनेश कुमार यादव (40), निवासी रिस्ती चौक, कोटवार मोहल्ला

4. कृष्ण कुमार प्रजापति (42), निवासी रामपुर बस्ती

 

 

 

पुलिस की तलाशी में वाहन से अलग-अलग पैकेटों में गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ को सीलबंद कर NDPS Act की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद, उपनिरीक्षक महासिंह, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश, प्रधान आरक्षक आकाश, राजेश्वर समेत साइबर सेल के गुना राम, सुशील, आलोक, प्रशांत, संजू और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share This Article