Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद धमाकेदार वापसी की। पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारों से की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है एक सुकून भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है। जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप-दा मुक्त बनाने के लिए है…मैं सिर झुकाकर मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा देता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे… दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया है। 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है।”
इससे पहले Delhi Elections में पार्टी की जीत पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “लोकसभा में दिल्ली की जनता ने भाजपा को सभी 7 सीटों पर जिताया और इस विधानसभा चुनाव में आपने हमें 48 सीटों पर जिताया, संदेश स्पष्ट है – ‘दिल्ली के दिल में मोदी हैं’…” नड्डा ने कहा, “आज इस ऐतिहासिक क्षण पर मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक के बाद एक विजयी हो रही है।”
खुद केजरीवाल सहित कई आप दिग्गज हारे
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी विधानसभा सीट से जीत गई हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीती हैं जबकि आप ने 22 पर जीत हासिल की है। एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपना खाता खोलती नहीं दिख रही है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 45.61 प्रतिशत जबकि आप को 43.55 प्रतिशत वोट मिले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ‘प्रचंड जनादेश’ बताया और कहा कि राजधानी के चौतरफा विकास और लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।’’ sउन्होंने कहा, ‘‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।’’