रायपुर(दिलचस्पी न्यूज़)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर से UPI के जरिये डिजिटल ठगी का सनसनी खेज मामला सामने आया है।यहाँ आरोपी ने डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर उनकते से 2 लाख से ज्यादा रकम निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।
मोबाइल चोरी कर खाते से निकाल लिए पैसे
आजाद चौक थाना क्षेत्र में चोर ने महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर लिया।इतना ही नहीं इसके बाद उसके खाते से UPI के जरिये दो लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने जब उसी नम्बर का दूसरा सिम चालू किया, तो बैंक खाते से पैसे डेबिट का मैसेज आने पर इस मामले का खुलासा हुआ।इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में की।
13 जनवरी को बैग से चोरी हुआ मोबाइल
चोरी और ठगी की शिकार हुई पीड़िता का नाम डॉ निधि ग्वालरे है, जो कि समता कालोनी की रहने वाली है।और नवा रायपुर स्थित संचालनालय स्वास्थ सेवाएं भवन में उप संचालक के पद पर पदस्थ है। 13 जनवरी को समता एक्सप्रेस से दिल्ली से रायपुर पहुँची ऒर आटो लेकर घर गई, तो पता चला कि किसी ने बैग से मोबाइल चोरी कर लिया है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई फिर कुछ दिन बाद नया मोबाइल लेकर उसी नंबर का सिम चालू कराया तो मोबाइल पर 5 हजार कटने का मैसेज आया।इसके बाद बैंक में जाँच पड़ताल की तो पता चला कि किसी ने 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक UPI के जरिये उनके खाते से 2 लाख 26 हजार 562 रुपये निकाल लिए है। जिसके बाद डॉक्टर ने ठगी की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई है।
































