बाइक चलाते हुए ग्ल्व्स पहनने के (gloves for men winter bike) बावजूद हाथों में अगर सर्दी लग रही है तो इसको लेकर बहुत ज्यादा घबराने की बात नहीं है। (Bike Riding Tips) अगर आप इन दो टिप्स पर अमल करें तो बाइक चलाते आपको काफी राहत मिल सकती है। (Wearing gloves) इसलिए आप मोटे चमड़े वाले ग्ल्वस के अलावा ऊनी ग्ल्व्स पहन रहे हैं तो यह टिप्स आजमा सकते है।
पॉलिथीन वाले ग्लव्स का भी कर सकते हैं कमाल
पॉलिथीन वाले ग्लव्स का भी आप उपयोग करके अपने (gloves for men winter bike) हाथों को गर्म रख सकते हैं। यह ग्लव्स आपको मेडिकल या पॉलिथीन की दुकान पर आसानी से मिल सकते हैं। बाइक पर राइड लेने से पहले आप पहले इन (polythene gloves) ग्लव्स को पहनें। इसके बाद फिर आप अपने बाइक वाले ग्लव्स पहनें। आप कितनी भी तेज बाइक चलाएंगे हवा पॉलिथीन होने की वजह से क्रॉस नहीं कर पाएगी।कपड़े की जगह चमड़े के ग्ल्व्स ही खरीदें दरअसल ठंड एक तो कपड़े वाले ग्लव्स और ऊनी ग्लव्स में लगती है। चूंकि बाइक चलाते हुए ये दोनों ही कपड़े ओस में और ठंडे हो जाते हैं। जबकि अगर आप चमड़े का ग्ल्वस इस्तेमाल करें तो आपको बाइक चलाते हुए इतनी ज्यादा ठंड नहीं लगेगी। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि जब आप ग्लव्स खरीदें तो कपड़े और ऊनी ग्लव्स खरीदने के बजाए चमड़े मोटे ग्लव्स ही खरीदें। यह आपके हाथों को भी गर्म रखता है और आपकी बाइक पर ग्रिप भी अच्छे से बनाए रखता है।