ग्राम पंचायत सुपातराई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया गया

जगदीश देवकी संपूर्ण
1 Min Read

कोरबा// ज्ञान सिंह कंवर सरपंच ग्राम पंचायत सुपातराई उप सरपंच हुलास बाई गोस्वामी ग्राम प्रभारी एवं रोजगार सहायक रामाधार रजक के द्वारा पंचायत भवन में संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया गया।

वही ग्राम पंचायत सुपातराई के सरपंच ने कहा की बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष की अनुरूप मिसाल है।
डॉ अंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो भारत को लोकतंत्र समानता और न्याय की मजबूत न्यू प्रदान करता है बाबा साहब के विचारों को युग प्रेरणा बताते हुए आज के दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हमें उनके आदर्शों पर चले और एक समान ओवैसी क्षमता मूलक और न्याय प्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Share This Article