दुर्ग एसएसपी ने आरक्षक को नौकरी से निकाला, बर्खास्त आदेश जारी पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत गांजा के एक प्रकरण में शामिल था आरक्षक

जगदीश देवकी संपूर्ण
1 Min Read

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत गांजा के एक प्रकरण में शामिल वहां के आरक्षक विजय धुरंधर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरक्षक ने गांजा पकड़ने के दौरान डायल 112 के चालक से मिलकर एक बोरी गांजा को जब्ती ना दिखाकर अपने घर ले गया था। जानकारी के मुताबिक आरक्षक क्रमांक 1654 विजय कुमार धुरंधर पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ था और डायल 112 की टीम में चलता था। 3 मार्च 2025 की उसे एक इवेंट मिला था कि एक वाहन में कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे हैं। जब आरक्षक वहां पहुंचा तो उसने गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो उसके अंदर दो सफेद रंग की बोरी और एक लाल रंग की बोरी सहित कुल 3 बोरियों में गांजा के पैकेट थे। उसमें से लाल रंग की बोरी जिसमें तीन पैकेट गांजा रखे थे। आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 का चालक अनिल कुमार टण्डन ने मिलकर एक बोरी गांजा की वहीं पर एक कटीली झाड़ियों के बीच छिपा दिया था।

Share This Article