रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड खड़गे के स्वागत के लिए तैयार – किसान जवान संविधान जनसभा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक दिवसीय दौरे पर राजीव भवन में अहम बैठक भी लेंगे.
रायपुर:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. खड़गे के छत्तीसगढ़ प्रवास को पार्टी की राजनैतिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद वो प्रदेश कांग्रेस की अहम संगठनात्मक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. खड़गे सुबह 11:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और सीधे साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे, जहां दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक आयोजित होने वाली “किसान, जवान, संविधान” जनसभा में शामिल होंगे
किसान, जवान, संविधान जनसभा:इस जनसभा के ज़रिए कांग्रेस, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, किसान और जवानों के मुद्दों और संविधान की रक्षा को लेकर अपनी जनभावना व्यक्त करेगी. माना जा रहा है कि यह सभा आगामी रणनीति का भी महत्वपूर्ण संकेत देगी. इस जनसभा में खड़गे के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी विशेष रूप से शामिल होंगे. जनसभा में प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, विधायक, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक: जनसभा के बाद, शाम 4 बजे राजीव भवन में खड़गे प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों के दौरान आगामी चुनावी तैयारियों, संगठन की मजबूती, स्थानीय मुद्दों और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम 6 बजे रायपुर से रवाना हो जाएंगे.
पार्टी को मजबूत और एकजुट करना मकसद:पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह दौरा प्रदेश कांग्रेस के लिए नई ऊर्जा और दिशा तय करेगा. खड़गे का यह दौरा कार्यकर्ताओं को न केवल उत्साहित करेगा, बल्कि संगठनात्मक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण निर्णयों की नींव रखेगा.