करतला| ग्राम पंचायत सुपातराई मे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के मनाया गया। सामुदायिक भवन धर्म चौक में पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। प्रमुख रूप से सरपंच ज्ञान सिंह कंवर, उपसरपंच हुलास बाई गोस्वामी, पंच पवन तंबोली कीर्तन रजक रामाधार रजक मनहरण पटेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।