ग्राम गौद में सरपंच प्रत्याशी देवराम कश्यप को उसकी सरल स्वभाव, मिट भाषाई व लोगों के प्रति हेल्पफुल होने के वजह से भारी मात्रा में जनसमर्थन मिल रहा है। जिससे विपक्षी पार्टी सकते मे आ गए हैं। यह पहला अवसर है, की सरपंच प्रत्याशी देवराम कश्यप राजनीतिक मे कदम रख रहे हैं उनका कहना है कि वे गांव के विकास और रुके हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए चुनावी जंग में अपनी पकड़ मजबूत कर रहें । आपको बता दे देवाराम कश्यप पढ़ें लिखें उम्मीदवार के साथ ही किसान कार्य करता है, जिससे किसान के जरूरत को भली भांति रूबरू है, और इन्हीं सभी को देखते हुए राजनीति में कदम रख रहे है। इसके साथ ही जनताओं से अपील की है कि अपना बहुमूल्य वोट अपने मत से ही दे किसी के कहने या कोई दबाओ में आ कर अपना बहुमूल्य सहमति न बदले