रायपुर: हेडमास्टर ने महिला अधिकारी पर हमला किया, वीडियो हुआ वायरल

dichaspi@nimble
1 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अभनपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक हेडमास्टर ने महिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी हेडमास्टर का नाम राजन बघेल है, जो परसदा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ है। उसने अभनपुर में स्थित बीईओ धनरेश्वरी साहू के ऑफिस में घुसकर उन्हें शारीरिक रूप से हमला किया।

छत्तीसगढ़ के इस छोटे जिले में HIV संक्रमितों की संख्या पहुंची 252, नशीले इंजेक्शन से संक्रमण फैलने की आशंका

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर राजन बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि हेडमास्टर ने कार्य में बाधा डालने और हत्या की कोशिश के तहत महिला अधिकारी के साथ मारपीट की। पुलिस की ओर से जल्द ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

घटना के बाद बीईओ धनरेश्वरी साहू डरी और घबराई हुई हैं। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में चिंता बढ़ा दी है, और कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया है। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे और आरोपी को कड़ी सजा दिलवानी होगी।

Share This Article