हायो रब्‍बा…न मारा, न पीटा, न बुलाई पुलिस, सोसाइटी वालों ने आधी रात में पकड़ा चोर तो किया ऐसा काम कि हंसी नहीं रुकेगी

dichaspi@nimble
2 Min Read

New Delhi. मेहनत की कमाई चोरी करने वालों को लोग कभी भी बख्सा नहीं करते हैं। अक्सर खबरों में भी ऐसा ही पढ़ने को मिलता है कि ‘चोर की पिटाई कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले!’ लेकिन इंटरनेट पर ऐसा एक वीडियो वायरल है। जिसमें चोर को पकड़ने के बाद लोग उसकी पिटाई नहीं करते है। बल्कि उसके साथ जश्न मनाते है।

अब यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया बटोर रहा है। क्योंकि 100 में से 90 लोगों ने जो चीज उम्मीद की होती है। वैसे कुछ भी चोर के साथ नहीं होता है और वह पिटाई से बच जाता है। कम से कम वायरल वीडियो में तो उसकी पिटाई होती नहीं दिखती है।

​हैप्पी बर्थडे चोर…

वीडियो की शुरुआत ‘हैप्पी बर्थडे चोर’ के चीयर के साथ होती है। जिसके बाद अंकल बताते है कि ‘आज हमारे ब्लॉक में चोर पकड़ा गया है,जो बता रहा है कि आज इसका बर्थडे है। तो आज हम इसका बर्थडे मना रहे हैं।’ इसके बाद एक शख्स चाबियों के साथ पकड़े गए चोर के पास से प्लास उठाता। तो अंकल उसे मना करते हुए कहते है कि ‘नहीं, नहीं वो तो रोजी रोटी है इसकी।’

जिसके बाद वो सब मिलकर चोर से केक कटवाते है। और उसको केक का एक बड़ा पीस खिलाते है। इस दौरान वहां इकट्ठा हुए लोग ‘हैप्पी बर्थडे मेरे चोर’, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे चोर भाई!’ कहते सुनाई देते है। इसी के साथ करीब 32 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।

​Instagram पर इस Reel को @indianpot ने पोस्ट करते हुए लिखा- बड़े दिल वाला आदमी। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक जहां 14 लाख व्यूज मिले है। वहीं 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस Reel को लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 1800 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।

Share This Article