*ग्राम पंचायत फरसवानी में युवा सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष और श्रीराम नवमी महोत्सव बड़े से धूमधाम से मनाया गया। गांव की सेवा में हमेशा तत्पर और सबसे बड़ी सेवा समिति युवा सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष एवं श्रीरामनवमी महोत्सव सफलता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गांव के माताओं और बहनों के लिए रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन एवं माता रानी की चुनरी यात्रा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।हिंदू नववर्ष और श्रीरामरामनवमी की शोभा यात्रा और चुनरी यात्रा आतिशबाजी और जय श्रीराम के जयकारे के साथ गांव के अटल से प्रारंभ होते हुए बाजार चौक के मां दुर्गा मंदिर में माता को चुनरी चढ़ाया गया और श्रीरामजी और माता की आरती के पश्चात संजयनगर के मां फरसवानी दरबार पर विश्राम दिया गया। जिसमें फरसवानी एवं संजयनगर के ग्रामीणजनो का भरपूर सहयोग मिला।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से युवा सेवा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा संचालित किया गया।युवा सेवा समिति विगत 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से संचालित है। जिसमें गांव और गांव के बाहर रह रहे नौकरी पेशा वालो का भरपूर सहयोग मिलता है और सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होता है।
ग्राम पंचायत फरसवानी में युवा सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष और श्रीराम नवमी महोत्सव बड़े से धूमधाम से मनाया गया
