कोरबा: जिले के थाना उरगा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी का नाम महेंद्र कुर्रे पिता गणेश राम कुर्रे उम्र 42 वर्ष है, जो उरगा बस्ती का रहने वाला है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महेंद्र कुर्रे अपने घर में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उरगा बस्ती में जाकर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर शराब रेड की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बड़ा प्लास्टिक पन्नी में भरा हुआ लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया।
आरोपी महेंद्र कुर्रे को शराब बिक्री करने का आदी होने और आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके अलावा, शराब पीकर उपद्रव करने वाले 5 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों और शराब पीकर उपद्रव करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।