IndiGo ने निकाली ऑफिसर की पोस्ट पर वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका

dichaspi@nimble
2 Min Read

एयरलाइन IndiGo ने ऑफिसर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के पास कस्टमर सर्विस और सभी ऑनलाइन मार्केटिंग चैनलों का अच्छा वर्किंग नॉलेज व एक्सपीरियंस होना चाहिए।

प्राइमरी रिस्पॉन्सिबिलिटी :

रिजर्वेशन एंड टिकिटिंग

  • काउंटर रिजर्वेशन कराना।
  • टिकटों की बिक्री करना।
  • रिलेटेड डिपार्टमेंट को कैश भेजना।
  • फोन पर कस्टमर्स के सवालों का जवाब देना।

डिपार्चर

  • उड़ान से पहले और उड़ान के बाद की ब्रीफिंग में हिस्सा लेना।
  • चेक-इन काउंटर बनाना।
  • चेक-इन किए गए सामान की स्क्रीनिंग करना।
  • चेक-इन प्रोसेस की क्वालिटी बनाए रखना।
  • कस्टमर्स की रिक्वेस्ट को सुनना और मदद करना।

अराइवल

  • गलत ढंग से रखे गए/डैमेज सामान वाले कस्टमर्स की हेल्प करना।
  • खोए हुए सामान से जुड़े हेल्प स्टेशन पर संपर्क करना।

प्राइमरी रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • कंपनी की जरूरत के मुताबिक स्टैंडर्ड बनाए रखना।
  • डिपार्टमेंट गोल्स को पूरा करना।
  • सिक्योरिटी प्रोग्राम की रिस्पॉन्सिबिलिटी को पूरा करना।
  • क्वालिटी प्रोसेस के लेवल को समझना।
  • सिक्योरिटी क्वालिटी मैनेज करना।
  • कंपनी की जरूरतों के मुताबिक काम के प्रोसेस को बनाए रखना।
  • टीम लीडरों के साथ डेवलपमेंट पर बातचीत करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

ग्रेजुएशन की डिग्री

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक (Glassdoor) Indigo में ऑफिसर की एनुअल सैलरी 3.6 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन इंदौर, मध्यप्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo), एक भारतीय एयरलाइन है, जिसका हेड हेडक्वार्टर गुड़गांव, हरियाणा में है। यह सबसे बड़ी प्राइवेट एशियाई एयरलाइन है।

Share This Article