एयरलाइन IndiGo ने ऑफिसर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के पास कस्टमर सर्विस और सभी ऑनलाइन मार्केटिंग चैनलों का अच्छा वर्किंग नॉलेज व एक्सपीरियंस होना चाहिए।
प्राइमरी रिस्पॉन्सिबिलिटी :
रिजर्वेशन एंड टिकिटिंग
- काउंटर रिजर्वेशन कराना।
- टिकटों की बिक्री करना।
- रिलेटेड डिपार्टमेंट को कैश भेजना।
- फोन पर कस्टमर्स के सवालों का जवाब देना।
डिपार्चर
- उड़ान से पहले और उड़ान के बाद की ब्रीफिंग में हिस्सा लेना।
- चेक-इन काउंटर बनाना।
- चेक-इन किए गए सामान की स्क्रीनिंग करना।
- चेक-इन प्रोसेस की क्वालिटी बनाए रखना।
- कस्टमर्स की रिक्वेस्ट को सुनना और मदद करना।
अराइवल
- गलत ढंग से रखे गए/डैमेज सामान वाले कस्टमर्स की हेल्प करना।
- खोए हुए सामान से जुड़े हेल्प स्टेशन पर संपर्क करना।
प्राइमरी रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- कंपनी की जरूरत के मुताबिक स्टैंडर्ड बनाए रखना।
- डिपार्टमेंट गोल्स को पूरा करना।
- सिक्योरिटी प्रोग्राम की रिस्पॉन्सिबिलिटी को पूरा करना।
- क्वालिटी प्रोसेस के लेवल को समझना।
- सिक्योरिटी क्वालिटी मैनेज करना।
- कंपनी की जरूरतों के मुताबिक काम के प्रोसेस को बनाए रखना।
- टीम लीडरों के साथ डेवलपमेंट पर बातचीत करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
ग्रेजुएशन की डिग्री
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक (Glassdoor) Indigo में ऑफिसर की एनुअल सैलरी 3.6 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन इंदौर, मध्यप्रदेश है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo), एक भारतीय एयरलाइन है, जिसका हेड हेडक्वार्टर गुड़गांव, हरियाणा में है। यह सबसे बड़ी प्राइवेट एशियाई एयरलाइन है।