जिला पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ‘कृष्ण कुमार जायसवाल’ का तूफ़ानी दौरा, में पहुंचे रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया गांव के घर-घर पहुंचकर ले रहे मतदाताओं का आशीर्वाद,










कोरबा// जिला पंचायत के क्षेत्र 04 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी कृष्ण कुमार जायसवाल अपनी पूरी क्षमता के साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़े है। हर गांव के घर घर पहुंचकर प्रत्येक मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है।
इसी कड़ी में आज रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 के समर्थित प्रत्याशी कृष्ण कुमार जायसवाल के समर्थन में पहुंचे,कोथारी, पचपेड़ी,सोहागपुर, मुकुंदपुर, बुढ़िया पाली,ढिटोरी,कर्रापाली, उमरेली,सुखरीखुर्द,अमलडिहा, नवापारा,सुखरीकला,फरसवानी, गांव में जनसंपर्क किया।