प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पीठासीन अधिकारी सहअधिकारी
जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत सुपातराई में आज हुए उपसरपंच चुनाव में सर्वसम्मति से श्रीमती हुलासबाई गोस्वामी को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। पंचायत के सभी पंचों ने एकमत होकर उनका समर्थन किया, जिससे यह निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।
उनके निर्विरोध निर्वाचन पर ग्राम सुपातराई के नागरिकों में हर्ष का माहौल है। ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
निर्वाचन के पश्चात हुलास बाई गोस्वामी ने सभी पंचों एवं प्रमुखों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें जनता के सहयोग और विश्वास से मिली है, जिसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी।
इस अवसर पर पीठासीन, सह पीठासीन अधिकारी एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य देवी बाई राजवाड़े ग्राम पंचायत सरपंच ज्ञान सिंह कंवर के साथ मनहरण पटेल, फोटोगिरी गोस्वामी, घनश्याााम पटेल , राधेश्याम पटेल, संतोषरजक, विष्णुु रजक, चंद्रिका कंवर छोटेलाल शत्रुघन कंवर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।