Korba Accident: मालगाड़ी की चपेट में आने से पांच साल की मासूम घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती; हालत गंभीर

जगदीश पूरी
1 Min Read

 

दिलचस्पी न्यूज़ नेटवर्क

 

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीती रात मालगाड़ी की चपेट में आने से पांच साल की बच्ची घायल हो गई। जिला मेडिकल कॉलेज में घायल आकृति कुमारी को भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया है। 

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि दीपका थाना अंतर्गत शांति नगर इलाके की घटना है। जहां पांच साल की आकृति मालगाड़ी की चपेट में आ गई। परिजन आनन-फानन में उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। आकृति के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन

 

 

आकृति खून से लथपथ रेलवे ट्रेक पर पड़ी हुई थी। जहां राहगीरों की नजर पढ़ने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। बच्ची शांति नगर के पास रेलवे ट्रेक पर आखिर कैसे पहुंची और उसे चोट कैसे लगी। इस बात की जानकारी अब तक पुलिस को स्पष्ट रूप से नहीं हो पाई है।

Share This Article