कोरबा नगर निगम की मतगणना चालू हो गया है इस चुनाव में भाजपा से संजू राजपूत और कांग्रेस से उषा तिवारी के बीच का मुकाबला है वार्ड क्रमांक 18 में निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है।
अब तक के कोरबा मेयर –
2000-2004 तक बीजेपी के श्यामा कंवर महापौर रहे
2004 से 2009 तक लखनलाल देवांगन बीजेपी से महापौर
2009 से 2014 तक बीजेपी से जोगेश लाम्बा महापौर रहे
2014 से 2019 तक कांग्रेस रेणु अग्रवाल महापौर रही हैं
2019 से 2024 तक कांग्रेस से राजकिशोर प्रसाद महापौर