कोरबा में सावन सोमवार पर कनकेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर धमकाने के मामले में दो आरोपियों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी मानिकपुर चौकी और दूसरा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
कोरबा में सावन सोमवार पर कनकेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर धमकाने के मामले में दो आरोपियों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी मानिकपुर चौकी और दूसरा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा जिले के कनवेरी नहर रोड में यह घटना हुई थी । सावन सोमवार को कनकेश्वर धाम कनकी मैं पूजा अर्चना करने जा रहे कई श्रद्धालुओं को डराने धमकाने का काम अराजक तत्वों ने किया था। वे अपने पास पिस्तौल और फरसानुमा तलवार रखे हुए थे। उनकी हरकत से भगवान शिव के धाम जाने वाले श्रद्धालु भयभीत हो गए। इनमें से कुछ लोगों ने अपनी यात्रा को मौके पर ही खत्म करना बेहतर समझा और लौट गए। जबकि कुछ लोगों ने न केवल इंतजार किया बल्कि मौके पर हो रहे तमाशा का वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने के साथ प्रशासन और पुलिस का ध्यान असामाजिक तत्व की तरफ आकर्षित कराया और कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार मेघनाथ यादव ने मामले में उरगा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। डीजे की धुन पर फिल्मी गाने में कुछ युवक थिरक रहे हैं उनमें दो युवक एक पिस्तौल और एक हथियार रखा हुआ है जिससे लोग डरे सहमे हुए है।
इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कोरबा के मानिकपुर चौकी इलाके के खपरा भट्टा निवासी 22 वर्षीय विकास शर्मा और चिमनी भट्टा निवासी 21 वर्षीय राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से उन हथियारों को बरामद किया है जिनका उपयोग घटनास्थल पर लोगों को डराने धमकाने में किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश तिवारी उप निरीक्षक अजय सोनवानी और स्टाफ ने काम किया। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ और भी मामले हो सकते हैं जिनकी जांच की जा रही है।