श्रम मंत्री श्री देवांगन 27 मार्च को श्रमिकों के खातें में अंतरित करेंगे 40.48 करोड़ रूपए 86 हजार 462 श्रमिक होंगे लाभान्वित

जगदीश पूरी
1 Min Read

 

रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिजनों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार आर्थिक मदद दी जा रही है। इसी सिलसिले में 27 मार्च को राज्य के 86 हजार 462 श्रमिकों को 40 करोड़ 48 लाख रूपए के आर्थिक सहायता दी जाएगी। श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 27 मार्च 2025 को दोपहर एक बजे नवा रायपुर, अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (बीओसी भवन) में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रमिकों के बैंक खातों में डी.बी.टी के माध्यम से यह राशि जारी करेंगे। इससे पहले दोपहर 12 मंत्री श्री देवांगन की अध्यक्षता में बीओसी भवन नवा रायपुर में बोर्ड की बैठक होगी।

Share This Article