ग्राम पंचायत-लीमडीह की सरपंच पद के लिए ज्योति किरण कंवर पुनः ग्रामीणों से मांगी आशीर्वाद

Ghansi Giri Goswami
1 Min Read

कोरबा। (दिलचस्पी न्यूज) त्रिवर्षीय पंचायत चुनाव में आरक्षण खत्म होने के बाद प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव के लिए प्रबल दावेदारी कर रहे हैं, वही कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लीमडीह को अनु. ज. जा.महिला सीट होने से क्षेत्र में चुनावी माहौल को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वही ग्राम पंचायत लीमडीह से ज्योति किरण कंवर/भूवन सिंह कंवर ने जनता से आशीर्वाद मांग कर जनता की सेवा करने का पुनः अवसर मांगा है।

Share This Article