विधायक अनुज शर्मा ने एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

जगदीश पूरी
3 Min Read

 

रायपुर। आज धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जिसमे ग्राम बरबंदा के स्वामी आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. के नवीन भवन निर्माण कार्य (स्वीकृत राशि – 121.16 (एक करोड़ इक्कीस लाख सोलह हज़ार रुपये) एवं ग्राम सिलतरा में सेन समाज भवन निर्माण कार्य (स्वीकृत राशि – 15 लाख) के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। ग्राम सिलतरा में भूमिपूजन के साथ साथ शाला प्रवेशोत्सव एवं दिव्यांग सायकल वितरण कार्यक्रम भी रखा गया था।

 

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शाला भवन एवं अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन श्री शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ, इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और समाज में सकारात्मक योगदान करने में मदद करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने की अपील करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। विधायक शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये जा रहें हैं।

 

 

विगत डेढ़ वर्षों में प्रदेश में छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के साथ शिक्षा स्तर में सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा नई एजुकेशन पॉलिसी को पूर्ण रूप से लागू करके शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़ने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को आवश्यक कौशल व ज्ञान के साथ युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय कदम है। आज समग्र शिक्षा योजना के तहत स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सुविधाओं का भी निरंतर विस्तार हो रहा है। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत सभापति सविता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष दिनेश खूंटे, जनपद सभापति रूखमणि वर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, डॉ. के के वर्मा ,साधु राम दीवान,मीरा मढरिया, सहित स्कूल बच्चे, पालक-शिक्षकगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Share This Article