आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : कलेक्टर अजीत वसंत

जगदीश पूरी
3 Min Read

कोरबा (दिलचस्पी न्यूज़ नेटवर्क) कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना भवन में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवासों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री वसंत ने वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में सतत निगरानी रखने एवं सहयोग पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही आवास मित्रों को प्रति दिन फील्ड में रहने, आवास की जियो टैग करने और ग्राम पंचायत सरपंचो को पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी स्वीकृत आवास को 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। साथ ही स्वीकृत आवास हितग्राही के मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी बदलने की प्रक्रिया को 01 सप्ताह में पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत किए जा रहे सर्वे कार्य की स्थिति का जानकारी लेते हुए सर्वे कार्य को गंभीरता पूर्वक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी समुदाय के लोगों के निर्माणाधीन आवास की प्रगति की जानकारी लेते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वर्ष 2016-23 में स्वीकृत व अपूर्ण आवासों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही। उन्होंने आवास निर्माण की प्रगति के एवज में हितग्राहियों को किश्त जारी की जानकारी लेते हुए कार्य में प्रगति के साथ ही समय समय पर किश्त जारी करने के लिए कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के पहाड़ी क्षेत्रो व ग्रामो में गिरते जल स्तर व पेयजल की समस्या के संबंध में जानकारी लेते हुए ऐसे क्षेत्रों में टेंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाने हेतु एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जनपद पंचायत क्षेत्र में मिस्त्री की समस्या को देखते हुये कलस्टवार मिस्त्री ट्रेनिंग कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रोजगार सहायक व आवास मित्र के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नाग, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा टी.आर. भारद्वाज, जनपद सीईओ पोड़ी-उपरोड़ा सहित अन्य अधिकारी, जिला पीएम आवास ग्रामीण की टीम ग्राम पंचायतो के सरपंच, नोडल अधिकारी, आवास मित्र, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहें।

Share This Article