


बरपाली (दिलचस्पी न्यूज़) बरपाली न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद निर्माण कार्य जारी है, इस पर न ही राजस्व और न ही पुलिस विभाग की ओर से कोई कार्यवाही की जा रही है। उरगा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत दमखांचा का यह मामला है।शासकीय भूमि पर अनावेदक द्वारा अवैध कब्जे करने के उद्देश्य से मकान एवं अहाता निर्माण किया जा रहा है।