कोरबा,10 अगस्त (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गांजा तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13.200 किलोग्राम गांजा और एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन, 15 अगस्त और गणेश चतुर्थी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रूप से लगाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी वाहन से कर रहे हैं। सूचना के आधार पर दोनों इकाइयों की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और संदिग्धों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किरण महंत, प्रकाश कुमार महंत, दिनेश कुमार यादव और कृष्ण कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 472/2025 धारा 20(बी) NDPS Act के अंतर्गत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस द्वारा बरामद गांजे को सीलबंद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपियों के पूर्व रिकॉर्ड की जांच की जा रही है, जिसमें यह पता चला है कि आरोपी किरण महंत पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
कार्यवाही में साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में निरीक्षक प्रमोद, उप-निरीक्षक महासिंह, सहायक उप-निरीक्षक दुर्गेश, प्रारंभिक आरक्षक आकाश, राजेश्वर, आरक्षक सुरेंद्र, जितेंद्र, योगेश, संजय, अर्जुन, कविचरण, संदीप, साहबान, पुरुषोत्तम, धर्मेंद्र, शैलेंद्र शामिल थे। साइबर सेल कोरबा के प्रारंभिक आरक्षक गुना राम, आरक्षक सुशील, आलोक, प्रशांत, संजू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।