छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई की बैठक सम्पन्न, राजू खत्री पुनः अध्यक्ष मनोनीत  

जगदीश पूरी
1 Min Read

(दिलचस्पी न्यूज़ नेटवर्क)

करतला। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की करतला इकाई की आवश्यक बैठक अध्यक्ष राजू खत्री के निवास पर आयोजित की गई। बैठक के अध्यक्षता घांसी गिरी गोस्वामी के द्वारा किया गया, बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राजू खत्री को आगामी कार्यकाल हेतु पुनः करतला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया जाए।

 

बैठक में संघ की आगामी गतिविधियों, पत्रकार हितों एवं संगठन को मजबूत करने संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन की एकता व मजबूती के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पत्रकार घासीगिरी गोस्वामी, किशन अग्रवाल, बलराम वैष्णव, चित्रलेखा श्रीवास, अशोक कुमार श्रीवास, योगेश साहू, सूर्यकांत राठौर, श्याम नारायण पटेल, सुमित कुमार सरकार, मनहरण लाल श्रीवास, धरणीधर मिश्रा, ओमकांत, मनोज राठौर, महेंद्र गिरी गोस्वामी, जगदीश पुरी गोस्वामी संतोष रजक एवं शिवरतन कुर्रे सहित सदस्य उपस्थित रहे।

 

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में अध्यक्ष श्री राजू खत्री ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Share This Article