बैगामार जंगल में गजराज की मौत से भड़के रामपुर विधायक, वन और बिजली विभाग की लापरवाही पर जताया कड़ा रोष

जगदीश पूरी
2 Min Read

गजराज की मौत से भड़के रामपुर विधायक, वन और बिजली विभाग की लापरवाही पर जताया कड़ा रोष

 

कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत बैगामार जंगल में एक वयस्क हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने जंगल में मृत गजराज को देखा, तो वन विभाग को तत्काल सूचना दी गई। शव मिलने की खबर के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाथी की मौत खेतों की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से बिछाए गए करंट प्रवाहित तारों के कारण हुई है। ये तार जंगली जानवरों को भगाने अथवा शिकार के उद्देश्य से बिछाए जाते हैं, जो अब वन्यजीवों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं।

 

विधायक फूल सिंह राठिया ने किया दौरा

 

हाथी की मौत की खबर मिलते ही रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने वन विभाग एवं बिजली विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।

 

विधायक ने कहा कि – “मैं अब प्रशासन की इस लापरवाही को और सहन नहीं करूंगा। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

 

इसके बाद विधायक फूल सिंह राठिया ने मृत गजराज की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद वनमंडल अधिकारी को निर्देशित किया कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

 

रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया

लगातार हो रही घटनाओं पर उठे सवाल गौरतलब है कि इसी रेंज में कुछ माह पूर्व भी करंट लगने से एक हाथी की मौत हो चुकी है। यह ताजा घटना क्षेत्रीय वन अमले की सतर्कता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों ने घटना को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए मांग की है कि अवैध विद्युत तार बिछाने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Share This Article