रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर आदिवासी किसान के साथ की गई अभद्रता और मारपीट का सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए— बोले ‘भाजपा नेताओं को नहीं प्रशासन का डर’

जगदीश पूरी
1 Min Read

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा// कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना परिसर में भाजपा नेत्री श्रीमती ज्योति महंत द्वारा एक आदिवासी किसान के साथ की गई अभद्रता और मारपीट का मामला गरमा गया है। इस घटना को लेकर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

विधायक राठिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कोरबा एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, और इस क्षेत्र के एक आदिवासी किसान श्री बलवान सिंह कंवर के साथ थाना परिसर में भाजपा नेत्री एवं उनके साथियों द्वारा मारपीट की गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया और मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल हो रहा है, जिससे जिले में जनाक्रोश का माहौल निर्मित हो गया है।

Share This Article