24 घंटे में चोरी का खुलासा, 1 किशोर बालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

जगदीश पुरी
3 Min Read

24 घंटे में चोरी का खुलासा, 1 किशोर बालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

 

मोबाइल दुकान से चोरी का मशरूका पुलिस ने बरामद, मोबाईल फोन, लैपटॉप सहित बड़ी मात्रा में ईयर फोन बरामद

 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- इस प्रकार है कि कि प्रार्थी लखन पटेल पिता श्री राम कुमार पटेल उम्र 35 वर्ष सा० भिलाईखुर्द कमांक 01 थाना उरगा जिला कोरबा हा०मु० कृष्णानगर अंदर चर्च के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का दिनांक 01.10.2025 को चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि यह मिनीमाता कॉलेज के पास कुआभट्ठा, मुड़ापार-घंटाघर रोड कोरबा में लखन मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर का संचालन करता है यह उक्त दुकान में इयर फोन वगैरह बेचने के अतिरिक्त कम्प्युटर, मोबाईल फोन बनाने का काम करता है यह अपने दुकान को प्रतिदिन 08.30 बजे के आसपास दुकान को खोलता है तथा रात 08-09 बजे के आसपास दुकान को बंद करता है यह दिनांक 27.09.2025 के रात 08.30 बजे के आसपास दुकान को बंद करने के बाद वापस घर आ गया, दुसरे दिन दिनांक 28.09.2025 के सुबह 08.00 बजे के आसपास दुकान को खोलने गया तो देखा कि दुकान का साईड का दरवाजा टुटा हुआ था तथा सेंटर लॉक टुट गया था, यह दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान सामान अस्त-व्यस्त था, दुकान का सामान का मिलान किया तो 01-रोबोटेक कम्पनी का इयर फोन गोल वाला- 03 नग (नया) 02-रोबोटेक कम्पनी का इयर फोन वायर वाला – 21 नग (नया) 03-स्पीकर- 01 नग (पुराना इस्तेमाली) 04-ओप्पो कम्पनी का पुराना इस्तेमाली एन्ड्राईड मोबाईल फोन (कस्टमर का जो दुकान में बनने आया था।) 05- लैपटॉप पुराना इस्तेमाली (डेल कम्पनी का जो कस्टमर का बनने दुकान आया था।) नहीं था। दिनांक 27.09.25 के रात 08.30 बजे से दिनांक 28.09.2025 के 08.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके दुकान में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त सामान को चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी का रिपोर्ट पर धारा सदर सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण की गम्भीरता श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितिश ठाकुर (रा०पु०से०) एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का (रा०पु०से०) को अवगत कराया, प्राप्त के निर्देश के विवेचना कार्यवाही कर आरोपी की पता तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबीर को सकिय किया गया, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार आरोपीयान एक नाबालिक बालक सहित आरोपी राहुल सारथी एवं संजू पटेल से चोरी गये समस्त मशरूका को विधिवत् बरामद किया जाकर आरोपीयान को धारा सदर विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Share This Article