छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का शोर शांत हो चुका है और अब आज से पंचायत चुनाव शुरू हो गए हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। आज छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। मतदान प्रक्रिया बैलट पेपर से होगी और सुबह 7 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलेगी। यह मतदान प्रदेश के 53 विकासखंडों के गांवों में आयोजित होगा।