थाना उरगा पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाले पर की गई कठोर कार्यवाही।

जगदीश पूरी
3 Min Read

मौके से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब व स्कूटी वाहन किया गया जप्त।

 

 

*आरोपीगण*

 

(1) मनीष सागर पिता गेंदराम सागर उम्र 24 वर्ष निवासी मोती सागरपारा थाना कोतवाली जिला केरबा छ०ग०

 

(2) राम सिंह गोंड पिता लक्ष्मण सिंह गोड उम्र 25 वर्ष निवासी मोतिसागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ०ग०

 

कोरबा // पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करने वाले पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 05.08.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक एक्टीवा क्रमांक CG 12 BR 5908 नीले रंग में अवैध रूप से हाथ भट्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब लेकर परिवहन कर चीतापाली से भैसमा की ओर जा रहे हैं जिसकी सूचना पर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर दो व्यक्ति स्कूटी के पैरदान में एक प्लास्टिक के झोला एवं प्लास्टिक पोलीथीन पन्नी के अन्दर कुल 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब रखे मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) मनीष सागर पिता गेंदराम सागर उम्र 24 वर्ष निवासी मोतीसागर पारा थाना कोतवाली जिला केरबा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (2) राम सिंह गोंड पिता लक्ष्मण सिंह गोड उम्र 25 वर्ष निवासी मोतीसागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ०ग० का रहने वाला बताया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि राजेश तिवारी के प्र.आर. 387 रामू कुर्मी, आर. क्र. 106 अजय यादव, आर. क्र. 464 प्रेमचंद साहू, आर. क्र. 730 महासिंह सिदार, आर. 91 रामेन्द्र बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article