रामपुर विधायक के फर्जी लेटरपेड के संबंध में करतला थाने में की गई शिकायत दोषी पर कार्यवाही करने की मांग की है

जगदीश पूरी
1 Min Read

करतला/रामपुर।// रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया के फर्जी लेटरपेड के शिकायत के संबंध में प्रवीण ओगरे विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत कोरबा ने थाना प्रभारी करतला को पत्र के माध्यम से फर्जी लेटर पैड के बारे में जानकारी दिए हैं पत्र में लेख है, कि दिनांक 04.04.2025 को जिला कलेक्टर कोरबा के आवक-जावक शाखा में विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया के फर्जी लेटरपेड बनाकर निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु पत्र जमा किया गया है। जो कि फर्जी है। यह लेटर पैड विधायक द्वारा जारी नहीं किया गया है।
विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओग्रे ने पत्र में उल्लेखित किया है कि जो लेटर पैड जमा किया गया है वह फर्जी है फर्जी लेटर जमा करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उन पर कार्यवाही किया जाए।

Share This Article