हिंदू नववर्ष में निकली झांकियां, कोरबा में आयोजित हुई भव्य शोभायात्रा…

जगदीश पूरी
0 Min Read

कोरबा/हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ के अवसर पर आज रविवार को कोरबा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आया। हिंदू नव वर्ष का स्वागत करने के लिए बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में उत्साह देखने को मिला। शहर में इस अवसर पर दो बड़े आयोजन कोसाबाड़ी चौक से लेकर सीतामढ़ी चौक के मध्य किया जा रहे हैं। दोनों आयोजनों का समापन टीपी नगर चौक पर होगा।देव आराधना के साथ विशाल और भव्य शोभायात्रा,डीजे की धुन पर प्रारंभ हुई। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक करमा नृत्य, भारत के विभिन्न राज्यों की सनातनी सांस्कृतिक झलक शोभायात्रा में देखने को मिल रही है। विभिन्न प्रान्तों से बुलाए गए वाद्य यंत्र और कलाकारों की मंडलियों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति पूर्ण रोमांचक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए तथा दिव्य शोभा यात्रा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सारा नगर उमड़ पड़ा है। ऐसा लग रहा है, मानो कोरबा की धरती पर देवता उतर आए हों और उनकी अगुवानी में नगरजन पलक पांवड़े बिछाकर शामिल हो रहे हैं।
दोनों शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर सभी थाना व चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात पुलिस द्वारा भी व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग किया जा रहा है तथा वाहनों की आवाजाही पर लगातार निगरानी रखी जा रही है

Share This Article