नवनिर्वाचित नगर अध्यक्षों ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाकात, नगर विकास को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा।

जगदीश पूरी
1 Min Read

 

कोरबा जिले के विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा और छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान नगर विकास और प्रशासनिक योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

मुलाकात के दौरान दीपका नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत, पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल, छुरी कला नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पद्मनी देवांगन एवं बांकीमोंगरा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगरों के समुचित विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि नगरों के विकास में संगठन की अहम भूमिका रहेगी।

Share This Article