करतला// कोरबा जिले करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत लीमडीह में नल-जल योजना के तहत एक वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ हुआ था, लेकिन आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी के इस दौर में ग्रामीणों को पानी की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
योजना के अंतर्गत गांव में टंकी निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन केवल एक बोरवेल से टंकी को जोड़ा गया है, जो गांव की जल आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकता। ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाकर लगभग 40% घरों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं, जबकि शेष 60% घरों में ना तो पाइपलाइन पहुंची है, ना ही नल कनेक्शन।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार अधूरा कार्य छोड़कर चला गया और अब न तो एजेंसी के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं, ना ही संबंधित विभाग से कोई जवाब मिल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार योजना में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है।
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ पात्र ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से योजना उद्देश्य में विफल रही है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो और अधूरा कार्य जल्द पूर्ण कर सभी घरों तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।