बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी जगह बनाने के बाद इसे अलविदा कह देना आसान नहीं होता। लैविश लाइफ, लग्जरी लाइफस्टाइल और ग्रैलमर को छोड़ अलग दुनिया बसाना काफी मुश्किल सौदा लगता है, लेकिन इस सबके बाद भी कई सितारे अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल देते हैं। ये सितारे खास से आम इंसान बनने का सफर तय करते हैं। कई लोग किसी दूसरी फील्ड में अलग पहचान बनाते हैं, जिसकी उम्मीद भी दुनिया को नहीं होगी। आज हम ऐसी ही एक हस्ती के बारे में बात करेंगे। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ये एक्ट्रेस फिल्मों में आईं। एक के बाद एक कई फिल्मों में इन्होंने काम किया। इनकी क्यूटनेस ने हर किसी का ध्यान खींचा, लेकिन एक ही झटके में इन्होंने फिल्मी दुनिया से मुंह फेर लिया और वो कर दिखाया जो हर किसी के लिए करना संभव नहीं।