धमतरी। जिले में 3 दोस्तों का मर्डर हुआ है। तीनों दोस्त रायपुर के रहने वाले थे। वे सभी सोमवार (11 अगस्त) की रात धमतरी घूमने निकले थे। तभी ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे कुछ पूछने के लिए रुके।
इस दौरान ढाबे में पहले से कुछ अज्ञात लोग खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हुआ, पहले बहस हुई फिर मारपीट तक बात आ गई। तभी ढाबे में मौजूद अज्ञात हमलावरों ने तीनों दोस्तों को चाकू घोंपकर मार डाला। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिस ढाबे में वारदात हुई वो सिहावा रोड पर स्थित है। हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने में चाकू से वार किया।
बताया जा रहा है हमलावरों की संख्या 6 से ज्यादा थी। वे सभी नशे में थे और ढाबे में गाली गलौज कर ही रहे थे। जो भी आता उसे मार रहे थे। इस दौरान 2 अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई।
हमलावरों ने तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है।
तीनों दोस्त रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते थे और घूमने के लिए धमतरी आए थे। आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान चली गई थी। पुलिस ने घटनास्थल की तस्वीर भी ली है।
सभी 6 से ज्यादा हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।