आज करतला में होगी कांग्रेस की आवश्यक बैठक, विधायक फूल सिंह राठिया रहेंगे मुख्य अतिथि
कोरबा/रामपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसारआज 1 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत करतला के सद्भावना भवन में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में रामपुर विधायक श्री फूल सिंह राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बैठक का आयोजन कांग्रेस संगठन की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से रामपुर विधानसभा अंतर्गत ब्लॉकों के पुनर्गठन, 7 जुलाई को रायपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन की तैयारी, तथा खाद-बीज की कमी से किसानों को हो रही समस्याओं जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिनमें कोरबा ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजीत दास महंत, करतला ब्लॉक अध्यक्ष श्री दौलत राठिया, और बरपाली अध्यक्ष श्रीमती हरकुमारी बिंझवार प्रमुख हैं। इसके अलावा जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस एवं अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता भी इस बैठक में भाग लेंगे।