CG : खड़ी ट्रेलर से टकराई बाइक, युवक की मौत, हादसे की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात घड़घोड़ा थाना क्षेत्र के पूंजीपथरा के सामारूमा गांव के पास एक 25 वर्षीय युवक राकेश यादव की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक सड़क किनारे खड़ी एक अज्ञात ट्रेलर से टकरा गई, जिसके बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है।